
“आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।”

“सख़्त हाथोँ से भी फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलियाँ, रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीँ ‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैँ..”

“कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।”

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है.. देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में..

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो,
वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे …
कर के दिखा दे कोई कमाल,
तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे …

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है!

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!

नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।

सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,,
लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!

“ज़िंदगी” की “तपिश” को
“सहन” किजिए “जनाब”
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।।।

पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलतादोस्तों कुदरत चिड़िया को खानाजरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।

अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो।