
Love Shayari Photo:
ना जाने इस ज़िद्द का नतीजा क्या होगा,
समझता मैं भी नहीं और दिल भी नहीं !

Love Shayari Images :
तुम शोंक नहीं मेरा सब है,
मेरा ईमान और मेरा रब्ब है ||

Love Shayari Pic :
बड़ा गज़ब किरदार है मोहब्बत का , अधूरा हो सकता है पर खत्म नहीं

Love Shayari :
आपसे जो इश्क़ है वो बेहद है क्यूँकि, हद और सरहद ज़मीं की होती है दिल की नहीं!!

Romantic Shayari Images:
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता

‘ज़िन्दगी ‘ मैं किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है, अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है

Love Shayari Photos
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !

Pyar Bhari Shayari :
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

Love Hindi Shayari :
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा, तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।

love hindi shayari
चाहत ने तेरी मुझे घायल कर दिया,प्यार ने तेरे मुझे पागल दिया,
ज़िंदगी को हंस के जीना चाहते थे ,पर तेरी याद ने दीवाना कर दिया

love shayari :
सोचा था आज शाम तेरे सिवा
कुछ और सोचूं……
अभी तक इस सोच में हूं
की और क्या सोचूं ..!!

Flower Love Shayari :
काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ

Hindi LOve Shayari images
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

Khubsurati Par Shayari :
वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।

Happy Rose Day Quote
हैप्पी रोज डे

Hindi Love Shayari :
किसी ना किसी को
किसी पर ऐतबार हो जाता है।
एक अजनबी सा चेहरा,
बेशुमार यार हो जाता है।
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।