रिश्ते मोती की तरह होते है,अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाये तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए!!
माना की बहुत कीमती है वक़्त तेरा मगर हम भी नवाब है बार बार नहीं मिलेंगे!!
ऑनलाइन होकर भी इग्नोर करने की आदत है ना तेरी,जिस दिन हमने ब्लॉक कर दिया उस दिन तेरी इग्नोर करने की आदत भी तुझ पर ही भरी पड़ेगी!!
मुझे बस खुद को ढूंढ़ना है, बाकि सब तो इंटरनेट पर है ही!
मजबूत होने का मजा तभी आता है,जब सारी दुनिया तुम्हे कमजोर करने पर तुली हो!
जब बात जरुरत की हो तो जुबान सबकी मीठी हो जाती है!
कभी यह आरज़ू थी की हर कोई जाने मुझे,आज यह तलब है,की गुमनाम ही रहू मैं
न बुरा होगा,न बढ़िया होगा,होगा वैसा,जैसा नजरिया होगा!
जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो सब याद करेंगे मतलब के दिन तो आने दो!
प्रेम का जायका नहीं होता,
प्रेम की दस्ता होती है
वृद्ध अतीत में जीता है
इसलिए निराश रहता है,युवा भविष्य में जीता है,
इसलिए निराश रहता है परन्तु एक बच्चा वर्तमान में
जीता है, इसलिए सदैव खुश रहता है!!
ख्वाईश नहीं की हर कोई मेरी तारीफ करे,माँ बाप नाज़ करे बस इतना ही काफी है!!